Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR VIRAL VIDEO : महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल, विवाद बढ़ा

RAIPUR VIRAL VIDEO: Video of Mayor Meenal Choubey’s son cutting cake on the road goes viral, controversy increases

रायपुर। राजधानी रायपुर में महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद नियमों के उल्लंघन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ताओं पर सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने को लेकर कार्रवाई की गई थी। ऐसे में अब महापौर के बेटे का वीडियो सामने आने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस मामले में भी समान कार्रवाई होगी?

एसपी-कलेक्टर की चेतावनी : सड़क पर केक काटना पड़ सकता है भारी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त अपील जारी करते हुए कहा कि सड़क पर इस तरह के आयोजन यातायात बाधित कर सकते हैं और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

एसएसपी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो जेल की सजा तक पहुंच सकती है।

आगे की कार्रवाई पर टिकी नजरें

महापौर के बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। लोग यह देखना चाह रहे हैं कि क्या इस मामले में भी वैसी ही कार्रवाई होगी जैसी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुई थी, या फिर इस मामले में नरमी बरती जाएगी?

 

 

Share This: