Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR VIP ROAD ACCIDENT : रशियन नहीं VIP रोड में हंगामा करने वाली युवती, गोद में बैठकर चलाई कार, आज कोर्ट में पेशी …

RAIPUR VIP ROAD ACCIDENT: The girl who created ruckus in VIP Road, not Russian, drove the car sitting on her lap, appeared in court today…

रायपुर। राजधानी रायपुर के VIP रोड पर 5 फरवरी की रात एक चौंकाने वाली घटना घटी। नशे में धुत एक उज्बेकिस्तानी युवती ने एक व्यक्ति की गोद में बैठकर कार चलाई, जिससे स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे के बाद युवती ने सड़क पर गाली-गलौज और हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

रात 1:30 बजे, भारत सरकार की नेम प्लेट लगी कार VIP रोड से रायपुर की ओर जा रही थी। गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया।

कार में कौन थे सवार?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी एक व्यक्ति चला रहा था, लेकिन उसकी गोद में बैठी युवती स्टेयरिंग संभाल रही थी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, और युवती चिल्लाने व गालियां देने लगी। पुलिस पहुंची तो वह बार-बार अपना फोन मांगते हुए बेकाबू हो गई।

कौन है उज्बेकिस्तानी युवती और कार सवार व्यक्ति?

पुलिस जांच में युवती की पहचान उज्बेकिस्तान की निवासी नोदिरा ताशकंद (29) के रूप में हुई है, जो 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर रायपुर आई थी।

कार सवार व्यक्ति की पहचान DRI (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य के रूप में हुई है, जो महावीर नगर का रहने वाला है।

युवती और अभियोजक के रिश्ते पर सवाल

अब सवाल उठ रहा है कि युवती रायपुर में क्या करने आई थी और उसका DRI अधिकारी से क्या संबंध है? पुलिस इस कड़ी की गहराई से जांच कर रही है।

क्या होगा आगे?

पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और आज युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजे जाने की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

Share This: