Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR SEX RACKET BUSTED : रायपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा

RAIPUR SEX RACKET BUSTED : Sex racket exposed in Raipur

रायपुर, 26 मई 2025। RAIPUR SEX RACKET BUSTED राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक लक्जरी वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में देह व्यापार के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

RAIPUR SEX RACKET BUSTED आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर के लगभग 80 से अधिक स्पा सेंटरों में एक साथ छापा मारा गया। इस दौरान न्यू राजेंद्र नगर स्थित लक्जरी वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर की जांच के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। पूछताछ में स्पा में काम करने वाली युवतियों ने बताया कि महिला संचालक जबरन उनसे देह व्यापार करवा रही थी।

RAIPUR SEX RACKET BUSTED पुलिस के अनुसार, स्पा संचालक अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर इस अवैध धंधे में धकेलती थी। मामले में महिला संचालक के खिलाफ थाना न्यू राजेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया गया है।

RAIPUR SEX RACKET BUSTED फिलहाल आरोपी महिला संचालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि महिला संचालक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: