CG NEWS : नामांतरण के बदले मांगे थे 8 हजार, ACB ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा

CG NEWS : 8 thousand rupees were demanded in exchange for transfer, ACB caught the Patwari red handed
रायपुर, 3 जुलाई 2025। CG NEWS छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की दिशा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पुष्पेंद्र गजपाल है, जो अभनपुर क्षेत्र में बतौर पटवारी पदस्थ था। पुष्पेंद्र ने ग्राम गोतियारडीह निवासी एक व्यक्ति से जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया में मदद करने के एवज में ₹8,000 की रिश्वत की मांग की थी।
ऐसे हुई कार्रवाई –
CG NEWS पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत ACB से की, जिसके बाद ACB की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
रिश्वत की रकम जब्त, पूछताछ जारी –
ACB टीम ने मौके से रिश्वत की पूरी रकम जब्त कर ली है और आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी काम में रिश्वत अब नहीं चलेगी –
CG NEWS इस कार्रवाई से यह साफ है कि राज्य सरकार और ACB भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। आम जनता को भी अब ऐसे मामलों में डरने की बजाय ACB की मदद लेने की सलाह दी जा रही है।