RAIPUR NIKAY CHUNAV : बीजेपी ने जारी किया 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र, शहर के सुनहरे भविष्य का किया वादा

RAIPUR NIKAY CHUNAV: BJP released 36-point manifesto, promised a bright future of the city.
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजधानी रायपुर के लिए अलग से 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पांच साल के शासन को “भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी” वाला करार देते हुए आगामी “पांच सुनहरे सालों” का वादा किया।
ट्रैफिक, अवैध कॉलोनियों और महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस
घोषणा पत्र जारी करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की ट्रैफिक समस्या पर भाजपा का पूरा ध्यान है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल की ट्रैफिक मैनेजमेंट टीम लाने की बात कही। साथ ही, अवैध कॉलोनियों को नियमित करने और मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिंक टॉयलेट और वर्किंग वुमन हॉस्टल के विस्तार की योजना भी शामिल की गई है।
निगम क्षेत्र में होंगे बड़े बदलाव
घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन योजनाओं का जिक्र किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से –
– माय सिटी ऐप लॉन्च कर जन कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी
– फ्री वाई-फाई की सुविधा विद्यालयों और महाविद्यालयों में
– मुफ्त सैनिटरी नैपकिन छात्राओं के लिए
– नगर निगम क्षेत्रों में रोजगार मूलक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर
– जलभराव और सीवेज की समस्या के समाधान के लिए हाई-टेक सिस्टम
महापौर पद के लिए मीनल चौबे पर भरोसा
बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि 15 साल बाद रायपुर में भाजपा का महापौर होगा और मीनल चौबे इस पद पर काबिज होंगी। उन्होंने 70 में से 70 वार्डों में जीत का लक्ष्य रखा है और रायपुर को तेजी से विकसित होते शहरों की सूची में लाने का संकल्प लिया।
भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार पर सख्ती
घोषणा पत्र में शहर में अवैध कारोबार, ट्रैफिक जाम, जलभराव और प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग, तालाबों की सफाई, बाढ़ सेंसर और वर्षा जल प्रबंधन जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है।
बीजेपी के घोषणा पत्र में जनता की सुविधा, विकास और स्वच्छ प्रशासन पर जोर दिया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस वादे पर कितना भरोसा जताती है और आने वाले निकाय चुनावों में किसे समर्थन देती है।