chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS: रायपुर में 10वें मंजिल से गिरकर युवती की मौत, ऐश्वर्या एम्पायर ग्रुप पर लापरवाही का आरोप

RAIPUR NEWS: रायपुर. राजधानी में 10वें मंजिल से गिरकर लड़की की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 की है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश हैं. उनका कहना है कि करोड़ों में फ्लैट बेचा जा रहा, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. बार-बार सुरक्षा की मांग करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ है.

पुलिस मौके पर पहुंची है. एक घंटे बाद भी मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में लगी है. हत्या, आत्महत्या या फिर दुर्घटना, अभी क्लियर नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ऐश्वर्या एम्पायर ग्रुप पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय निवासियों ने ऐश्वर्या एम्पायर ग्रुप पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अधूरे निर्माण कर फ़्लैट को बेचा गया है. यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. लड़की यहां रहती थी या नहीं, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है.

 

Share This: