chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS : रायपुरवासियों के लिए बड़ी खबर, आज शाम इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित

RAIPUR NEWS : रायपुर. शहर के डंगनिया क्षेत्र में आज पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के पानी टंकी सफाई अभियान के तहत आज सुबह डंगनिया टंकी की सफाई की जाएगी. जिसके चलते लोगों को आज शाम पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. डंगनियां टंकी से पानी सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी.

RAIPUR NEWS : निगम निगम के अधिकारी के मुताबिक, 1 फरवरी को निगम के जल कार्य विभाग ने ईदगाहभाठा के 3 हजार 200 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की सिल्ट की सफाई का काम पूरा किया. इसके बाद रविवार को सुबह पानी सप्लाई के बाद 3 हजार 500 किलोलीटर क्षमता के डंगनिया टंकी की सफाई सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: