Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का बड़ा मामला, सीनियर्स का जूनियर स्टूडेंट्स के साथ अमानवीय व्यवहार

RAIPUR NEWS: Big case of ragging in medical college, inhuman behavior of seniors with junior students.

रायपुर. रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है। सीनियर्स ने जूनियर स्टूडेंट्स के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। शिकायत के बाद एंटी रैगिंग सेल ने MBBS के दो सीनियर स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया।

क्या है मामला –

जानकारी के अनुसार MBBS सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स द्वारा फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग ली गई है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित छात्रों के अनुसार सेकंड ईयर के सीनियर्स ने सामूहिक रूप से उनके सिर मुंडवाए और उन्हें हॉस्टल में प्रताड़ित किया। यही नहीं सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों की फोटो भी मंगवाई थी।

नेशनल मेडिकल कमिशन तक पहुंची शिकायत –

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता के अनुसार पिछले महीने से फर्स्ट ईयर के बच्चे उनसे इस मामले की शिकायत कर रहे थे। पीड़ित छात्रों का कहना था कि उनकी रैगिंग हो रही है, लेकिन हद तक हो गई कि जब 50 स्टूडेंट को सिर मुंडवाने के लिए कहा गया और बच्चियों को कहा गया कि एक विशेष प्रकार का तेल लगाकर ड्रेस कोड में आएंगे।

जब कॉलेज प्रशासन इस बात को ध्यान नहीं दिया तब दिल्ली में नेशनल मेडिकल कमिश्नर को परिजनों और दूसरे लोगों ने शिकायत की। सोशल मीडिया में कई लोगों ने नेशनल मेडिकल कमिश्नर को टैग किया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान लिया और कार्रवाई की है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: