RAIPUR LIQUOR SMUGGLING : अंग्रेजी शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, दो कारों से 20 कार्टून शराब बरामद ..

RAIPUR LIQUOR SMUGGLING : Big disclosure of English liquor smuggling, 20 cartons of liquor recovered from two cars..
रायपुर, 8 जुलाई 2025। RAIPUR LIQUOR SMUGGLING राजधानी रायपुर में आमानाका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंदनडीह खारून नदी ओवरब्रिज के पास दो कारों को घेराबंदी कर रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की।
गिरफ्तारी और जब्ती की जानकारी :
RAIPUR LIQUOR SMUGGLING पुलिस ने क्रेटा (CG 04 NL 6526) और स्वीफ्ट डिजायर (CG 04 PT 7888) से कुल 20 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,72,751 बताई गई है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें शामिल हैं:
भावेश पाण्डे उर्फ लाल (36 वर्ष), निवासी पण्डरी
दिपेश भंसाली उर्फ दीपु (26 वर्ष), निवासी कृष्णा नगर
सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23 वर्ष), निवासी पण्डरी
वहीं, दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
शराब और अन्य जब्त सामग्री :
क्रेटा कार से रॉयल स्टैग, ब्लेंडर प्राइड, मेकडावेल और गोवा ब्रांड की कुल 10 कार्टून शराब
डिजायर कार से मेकडावेल ब्रांड की 10 कार्टून शराब
शराब को खाकी रंग के कार्टून और काले प्लास्टिक झिल्ली में सील किया गया था
5 मोबाइल फोन (Apple, Samsung और Vivo) भी जब्त किए गए हैं
RAIPUR LIQUOR SMUGGLING पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब वे मध्यप्रदेश के लांजी से रायपुर ला रहे थे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।