chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR GOLD SILVER PRICE UPDATE : टैरिफ की मार या सोने-चांदी की चाल ? CG में दाम पहुंचे ऐतिहासिक शिखर पर!

RAIPUR GOLD SILVER PRICE UPDATE : Tariff impact or movement of gold and silver? Prices in CG reached historic peak!

रायपुर, 12 जुलाई। RAIPUR GOLD SILVER PRICE UPDATE अंतरराष्ट्रीय बाजार में छाई अनिश्चितता का असर रायपुर के सराफा बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है। आज चांदी की कीमत ₹1,14,550 प्रति किलोग्राम और सोने का भाव ₹1,00,900 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

RAIPUR GOLD SILVER PRICE UPDATE रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 20 देशों पर लगाए गए टैरिफ, खासकर कनाडा पर भारी शुल्क, के चलते वैश्विक आर्थिक माहौल अस्थिर हो गया है। इसके कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित विकल्प माने जाने वाले सोना और चांदी की ओर बढ़ा है।

RAIPUR GOLD SILVER PRICE UPDATE हरखमालू के अनुसार, अगर टैरिफ वॉर इसी तरह चलता रहा तो निकट भविष्य में सोना-चांदी की कीमतों में और इजाफा हो सकता है। निवेशक इस माहौल में कीमती धातुओं को ही सुरक्षित विकल्प मानकर बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं।

 

 

Share This: