chhattisagrhTrending Now

Raipur Firing Update Breaking : मयंक सिंह गैंगने रायपुर के कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग की ली जिम्मेदारी

Raipur Firing Update Breaking : राजधानी रायपुर में बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर फायरिंग किसी और से नहीं बल्कि मयंक सिंह गैंग ने ही की थी। mayank singh gang मयंक सिंह गैंग ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम कारोबारी और उसके कर्मचारियों से बाद निपटेंगे। सबसे पहले उस कंपनी में काम करने वाले स्टाप और अधिकारियों के घर-परिवार वालों को तत्काल यमराज के दरवाजे तक पहुंचाने का काम करेंगे। मयंक सिंह ने लिखा है कि अमन साहू गैंग से मेरा पूर्व में रिश्ता अच्छा रहा है, लेकिन अब मै अमन साहू और उसके गिरोह के भरोसे नहीं बैठे रहने वाला हूं।

Raipur Firing Update Breaking : बता दें कि बीते दिनों राजधानी रायपुर के एक कारोबारी पर ऊपर गोलियां चलाई थी। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया था। दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस ने आशंका जताई थी कि वारदात में लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग का हाथ है, लेकिन अब मयंक सिंह गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: