RAIPUR FIRE: Fire in a vehicle parked in the health center premises, created panic
रायपुर। शहर के पुरानी बस्ती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक खड़ी गाड़ी में आज अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता चल सका है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कई खराब वाहन पड़े हुए हैं, जो असामाजिक तत्वों के नशाखोरी के अड्डे बन चुके हैं। ऐसे में कार में लगी आग के पीछे असामाजिक तत्वों के होने की भी आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने इन वाहनों को हटाने के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब गाड़ी में आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल है।
वार्ड पार्षद और MIC सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने इस घटना का वीडियो जारी करते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आशंका जताई कि असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है।