Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर : किसान खेदूराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी 25 एकड़ जमीन है

रायपुर, भेंट-मुलाकात : बेमेतरा विधानसभा, ग्राम-कठिया (रांका)

किसान खेदूराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी 25 एकड़ जमीन है। धान बेचने का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि वे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथे किश्त का इंतजार कर रहे हैं।

किसान खेदू राम ने बताया कि वह जैविक खेती करते हैं, इसके लिए घर की बाड़ी में ही जैविक खाद बनाते हैं। उनका सपना जैविक फसल को विदेश में बेचने का है।

Share This: