Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR DURG SHOP THEFT : दवा कारोबारी की दुकान से 27 लाख की चोरी, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, रकम बरामद

RAIPUR DURG SHOP THEFT : 27 lakhs stolen from a drug dealer’s shop, accused arrested within 24 hours, money recovered

रायपुर, 29 मई 2025। RAIPUR DURG SHOP THEFT माना थाना क्षेत्र में दवा कारोबारी संजय आहूजा की दुकान से हुई 27 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विजय कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 27 लाख रुपये की नगदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली गई है।

कैसे हुई थी चोरी?

RAIPUR DURG SHOP THEFT 27 मई की रात दवा कारोबारी संजय आहूजा की डूमरतराई स्थित कॉस्मेटिक और मेडिकल दवाई की दुकान में चोरी हुई थी। संजय आहूजा ने पुलिस को बताया कि वह रात 8:30 बजे दुकान बंद कर घर लौटे थे। देर रात उन्होंने जब घर के दरवाजे पर ताला लगाने की कोशिश की, तब उन्हें कार की चाबी गायब मिली। कार में रखी दुकान की चाबी भी गायब थी। उन्हें शक हुआ तो तुरंत 12 नए ताले खरीदकर रात 11 बजे दुकान पहुंचे और सभी ताले बदल दिए।

हालांकि तब तक आरोपी अपनी योजना को अंजाम दे चुका था। अगले दिन सुबह जब कारोबारी दुकान पहुंचे, तो केबिन का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे 15 लाख रुपये कैश और पिता के केबिन में रखे 12 लाख रुपये चोरी हो चुके थे।

कैसे पकड़ा गया चोर?

RAIPUR DURG SHOP THEFT पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और माना थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। जांच में घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया, जिसकी पहचान विजय कश्यप के रूप में हुई। विजय पहले कारोबारी संजय आहूजा के यहां कार चालक के रूप में काम करता था और पांच महीने पहले ही नौकरी छोड़ चुका था।

RAIPUR DURG SHOP THEFT पुलिस ने सक्ती जिले के मलदा गांव में विजय के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की रकम और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे कारोबारी के पैसे और चाबी की जगह की पूरी जानकारी थी। पैसों की जरूरत के चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की बड़ी सफलता

RAIPUR DURG SHOP THEFT रायपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है। पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि पूरी रकम भी बरामद कर ली।

 

 

Share This: