chhattisagrhTrending Now

RAIPUR CRIME NEWS: चोरों के हौसले बुलंद, जैन मंदिर से कीमती कलश, छत्र समेत कईआभूषणों लेकर हुए फरार

RAIPUR CRIME NEWS: रायपुर. राजधानी रायपुर में चोरों ने अब मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. लाभांडी स्थित जैन मंदिर में चोरी की बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है, जिसमें कीमती कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण को लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद तेलीबाधां पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के लाभांडी स्थित श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की बड़ी घटना हुई है. चोरों ने मंदिर में 10 लाख से अधिक के कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण को लेकर फरार हो गए हैं. मंदिर में भगवान की मूर्ति को छोड़कर चोरों ने सबकुछ पार कर दिया हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

चोरों ने जैन मंदिर में मूलनायक का स्वर्ण पॉलिस छत्र, 5 पंचमेरू, 8 अष्टप्रिहार्य, चांदी की 2 बड़ी थाली, चांदी के 9 अभिषेक कलश, चांदी के 6 शांतिधारा झारी, एक स्वर्ण कलश, चार छत्र चांदी, दो चांदी भाली, तीन आशिका, 5 चांदी की छोटी प्लेट, एक चांदी का लोटा, चांदी की एक गुंडी, चांदी की एक बड़ी गंजी, चांदी की एक चम्मच और अन्य सामग्री चोरी की है.

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन CSP अजय कुमार ने बताया कि कल देर रात यह चोरी हुई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. सोने-चांदी के आभूषण छत्र और पैसे भी चोरी हुए है. पुलिस जांच कर रही है. इसमें FIR भी दर्ज की जा रही है. प्रार्थी पक्ष सूची लेकर थाने पहुंचेगा, उसके हिसाब से पैसे का अनुमान लगाया जाएगा.

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: