Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR CRIME NEWS : शो रूम के पीछे मिला युवक का शव, हत्यारों ने निकाली आंख, नोच ली पूरी स्किन …

RAIPUR CRIME NEWS: The dead body of a young man was found behind the show room, the killers removed the eye, scratched the entire skin …

रायपुर। राजधानी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव की पहचान न हो इसलिए उसकी स्कीन नोचकर निकाल ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 27 साल के युवक का शव रविवार की सुबह डीडी नगर हाईवे कार शो रूम के पीछे मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव के चेहरे पर से स्कीन पूरी तरह से गायब थी। मृतक की शिनाख्त उसके हाथ पर बने टैटू को देखकर की गई। पुलिस ने मृतक की पहचान भैंसथान निवासी चंदन यादव के रूप में की । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने इस मामले में बताया कि मृतक एक ऑटो चालक था। कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र से आकर अपने परिजनों के साथ भैंसथान में रह रहा था। फिलहाल हत्या की जांच की जा रही है। साथ ही कुछ संदेहियों से इस मामले में पूछताछ जारी है। जल्द ही इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: