RAIPUR BREAKING : नरकंकाल बरामद, इलाके में फैली सनसनी … महिला या पुरुष जांच जारी

RAIPUR BREAKING: Skeleton recovered, sensation spread in the area… Female or male investigation continues
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में पुलिस ने एक नरकंकाल बरामद किया है। मामलें में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि ये कंकाल महिला या पुरुष का है ये अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने मामलें में बताया कि आज दोपहर 4.30 को सूचना मिली कि एक नरकंकाल मिली है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कंकाल को मौके पर पहुंचकर कब्जे में लिया और तत्काल पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वैसे कंकाल के आस-पास साडी मिली जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कंकाल महिला का हो सकता है।