RAIPUR BREAKING : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान युवक के पास मिला पिस्टल

Pistol found with youth during checking at Swami Vivekananda Airport
रायपुर। राजधानी के नया रायपुर स्तिथ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान एक युवक से अवैध पिस्टल मिला है। फिलहाल मामले में माना थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार युवक का नाम जय थडानी बताया जा रहा है, जो पिस्टल को बेंगलुरू लेकर जा रहा था। मामले में अभी पूछताछ जारी है।
आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 4,7 व 25 के तहत खतरनाक हथियार रखना वर्जित है। पिस्तौल ,गोला-बारूद, चाकू, तलवार, कटार, भाला, कृपाण, खुखरी तथा अन्य धारदार हथियार जिसके ब्लड की लंबाई 9 इंच से अधिक हो और चौड़ाई 2 इंच से अधिक हो, बिना किसी सरकारी अनुमति के रखना एक गंभीर अपराध है। इस प्रकार के हथियार जिला अधिकारी की अनुमति से ही रखे जा सकते हैं।