RAIPUR BREAKING : माँ-बाप की सड़क हादसे में मौत, एक साल का बच्चा बाल-बाल बचा, दर्दनाक मंजर से सिहर गए लोग

Parents die in road accident
रायपुर। राजधानी की सड़क पर जिस किसी ने दर्दनाक हादसे के बाद का मंजर देखा, वो सिहर उठा। सामने मां-पिता का शव पड़ा था और उन दो शव के बीच एक 1 साल का बच्चा दोनों की लाश को टुकटूक देख रहा था। उसे समझ नहीं आ रहा था, कुछ पल तक कलेजे से उसे बाइक में चिपकायी बैठी उसकी मां अब उसे गोद क्यों नहीं उठा रही है। दिल दहलाने वाला ये नजारा राजधानी के मंदिर हसौद इलाका का का है।
अब से कुछ देर पहले मंदिर हंसौद इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक पर आरंग से रायपुर की तरफ आ रहे पति-पत्नी और एक साल के बच्चे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सहित पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े, वहीं हादसे में उनका एक साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। चश्मदीदों ने भागकर बच्चे को उठाया, तब तक बच्चा खुद ही उठकर बैठ गया था और मृत मां-पिता को देखकर बिलख रहा था।
भीषण सड़क हादसे में जिस तरह से पति पत्नी की मौत हुई और बच्चे को खरोच तक नहीं लगी, उसे लोग ईश्वर का करिश्मा ही बता रहे हैं। गाड़ी नंबर के आधार पर मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है। राजेंद्र मंदिर हसौद के टेकरी गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक मृतक इयरफोन लगाकर बाइक चला रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।