raipur breaking news : रायपुर रेलवे स्टेशन में कांग्रेस के विधायक हुए पाकेटमारी का शिकार, 2 सुरक्षाकर्मी थे हथियारों के साथ, अज्ञात ने महंगा फोन किया चोरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में विधायक की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मनेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक विनय जयसवाल पाकेटमारी का शिकार हो गए। घटना के समय 2 सुरक्षाकर्मी हथियारों के साथ विधायक की सुरक्षा में तैनात थे। किसी अज्ञात ने उनका महंगा मोबाइल फोन चोरी कर लिया।घटना के संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि विधायक विनय जयसवाल के साथ पाकेटमारी की घटना हुई है, वे अंबिकापुर जा रहें थे। उनके साथ उनकी सुरक्षा में 2 गनमैन तैनात थे। शिकायत आवेदन लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।