RAIPUR BREAKING : सुरक्षा के मद्देनजर यातायात विभाग ने कसी कमर, स्कूली बसों की फिटनेस जाँच आज से शुरू

RAIPUR BREAKING: In view of security, traffic department tightens its belt, fitness check of school buses starts from today
रायपुर। किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना को रोकने और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात विभाग ने कमर कस ली हैं। यातायात विभाग आज से स्कूली बसों की फिटनेस जाँच शुरू करेगी। विभाग यह सुनिश्चित करेगा की बसों में किसी तरह की खराबी न हो और वह यातायात नियमों के अनुरूप सभी तरह के सुविधाओं से लैस हो। विभाग इस बाबत बसों की फिटनेस जाँच भी करेगा।
इसके अतिरिक्त बसों के चालकों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। स्कूलों के खुलने से पहले विभाग यह प्रक्रिया पूरी करेगा। बता दें की की अक्सर स्कूलों द्वारा बच्चो के आवागमन के लिए कंडम बसों का उपयोग किया जाता है, इन बसों में न ही सुरक्षा का ध्यान रखा जाता हैं और न ही स्कूली बच्चों की सुविधा का। कई दफे देखा जाता हैं की इन्ही वजहों से बसे दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं जिससे स्कूली बच्चों को नुकसान पहुँचता हैं। इसके अलावा विभाग इन बसों के चालकों का भी मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। ड्राइवर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ पाएं जाने पर ही उन्हें बस चलाने की अनुमति मिल सकेगी।