Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर ब्रेकिंग: रिंगरोड के बीच डिवाइडर में युवक की मिली लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

  • कुशालपुर स्थित जीप शोरूम के सामने डिवाइडर पर मिली लाश, मौत का कारण अज्ञात, डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला

रायपुर: रिंगरोड के बीच डिवाइडर में युवक की लाश मिलने की खबर सामने आई है। युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि युवक की हत्‍या हुई है या हादसा है। पुलिस ने शव को जब्‍त कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने हादसे की आशंका जताई है। मालूम हो कि एक दिन पहले रायपुर के सरोना में एक आटो चालक की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की जेब से मिले आइकार्ड से उसकी पहचान सरोना भैंसथान निवासी चंदन यादव के रूप में हुई है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात उसकी हत्या की गई। पुलिस ने उन्हें अब तक मिले इनपुट के आधार पर कहा कि लेन-देन अथवा अवैध संबधों के चलते हत्या की आशंका है।
पुरानी बस्‍ती थाना के सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि कुशालपुर स्थित जीप शोरूम के सामने डिवाइडर पर एक युवक की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्‍त कर ली गई है। मृतक की नानकराम साहू के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक सुपेला के साकिन का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: