CG BREAKING : टीएस सिंहदेव का कबूलनामा, NHM कर्मियों से अधूरा वादा बनी कांग्रेस की हार का कारण

RAIPUR BREAKING: Big meeting of BJP in Raipur, focus on strengthening the organization up to booth level
महासमुंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। सिंहदेव ने कहा कि “मेरी और कांग्रेस की हार का बड़ा कारण NHM कर्मी थे। हमने चुनाव में वादा कियाथा लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए।”
सिंहदेव ने मंच से साफ कहा कि जो सरकार जनता का काम नहीं करती, जनता उसे हराती है। उन्होंने स्वीकार किया – “हम लोग भी हारेक्योंकि हम कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं कर पाए।”
यह बयान उन्होंने महासमुंद में NHM कर्मचारियों के मंच से दिया।