RAIPUR BREAKING : उरकुरा रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, रेलगाड़ी के दो चक्के पटरी से उतरे, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

रायपुर : राजधानी रायपुर के करीब उरकुरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर से छिंदवाड़ा जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे के दो चक्के पटरी से उतर गए है. इस हादसे में अभी कोई हताहत की खबर नही मिली है.इधर हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों और रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिली है कि मौके के लिए रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है. इसके साथ ही ट्रेन को अन्य ट्रेनों का आवागमन बाधित न हों इसके लिए काम किया जा रहा है.