Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : जुआ फड़ का खुलासा, 10 लाख से ज्यादा के साथ पकड़े गए 14 जुआरी

14 gamblers caught with more than 10 lakhs

रायपुर। रायपुर पुलिस की जुआ और सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में राजधानी के पॉश इलाके में पुलिस ने एक बड़े जुए के फड़ में छापेमारी की है, जहां से 10 लाख 35 हजार नगद जब्त किया है। इसके साथ ही 15 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

क्लब परासियो और मारुति लाइफ स्टाइल में जुआ का फड़ लगा था, जहां पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस ने मौके से 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सुनील जैन पिता अनुभव जैन, सौरव जैन पिता विजय जैन, नितेश जायसवाल पिता राजेंद्र जायसवाल, संजय महेश्वरी पिता मोहनलाल महेश्वरी, राजकुमार पोड़ पिता मकरन पोड़, पप्पू साहू पिता कमल साहू, छोटू सागर पिता जय सागर, राम गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, भुवन महानंद पिता गरूण महानंद, मैहताब हुसैन पिता तफज्जुल हुसैन, सचिन जैन पिता अशोक जैन, मन्नालाल पिता रामायण प्रसाद, राजेंद्र बागड़े पिता देवीशंकर बागड़े, योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल, संतोष शुक्ला पिता गोरेलाल शुक्ला को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Share This: