Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BIG BREAKING : राठी बिल्डमार्ट का डायरेक्टर गिरफ्तार, सेल्सगर्ल से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का मामला

Director of Rathi Buildmart arrested for molesting salesgirl and attempt to rape

रायपुर। नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश करने वाले राठी बिल्डमार्ट के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने पकड़ा है।

दरसअल, ये पूरा मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। अमलीडीह में आरोपी अजय राठी का ड्रीम होम प्रोजेक्ट के नाम पर दफ्तर है। 17 वर्षीय नाबालिग यहां पर सेल्स गर्ल का काम करती है। पीड़िता की थाने में दी शिकायत के मुताबिक, 20 मई को जब वो दफ्तर पहुंची थी, तो उस दौरान प्रोजेक्ट का मालिक अजय राठी भी मौजूद था। अजय राठी ने पीड़िता को अकेला पाकर उसे गलत तरीके से छूने लगा। साथ ही उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उसे छोड़कर वहां से चला गया।

इस घटना के बाद नाबालिग अपने घर आई और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने राजेन्द्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अजय राठी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This: