RAIPUR ACCIDENT BREAKING: Tragic road accident, two youths died
रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि ग्राम चिचोली निवासी सतीश डहरिया अपने पल्सर बाइक से जय प्रकाश यादव को तिल्दा रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, तभी ग्राम तुलसी न्यू सीजी ढाबा के सामने स्विफ्ट डिजायर को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही टीवीएस एक्स एल से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सर में चोट लगने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को सामुदायिक अस्पताल तिल्दा पहुँचाया, जिसके बाद उनके परिजन को सूचना दी जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
मृतक सतीश डहरिया पिता चुन्नू डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी चिचोली थाना खरोरा।
मृतक जय प्रकाश यादव पिता बच्चा यादव उम्र 38 ग्राम पूंजी पथरा जिला रायगढ़।