RAIPUR ACCIDENT BREAKING : KPS स्कूल बस विधानसभा रोड पर पलटी, रफ्तार से बड़ा हादसा ….

RAIPUR ACCIDENT BREAKING: KPS school bus overturned on Vidhan Sabha Road, major accident due to speed….
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज स्कूली बच्चों के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस विधानसभा रोड पर तेज रफ्तार में चलते हुए पलट गई। यह बस स्कूली बच्चों को पिक करने जा रही थी, जब ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई।
बच्चों की सुरक्षित यात्रा पर सवाल
गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में कोई बच्चे सवार नहीं थे। बस में केवल ड्राइवर और कंडक्टर ही मौजूद थे, जिनकी जान बच गई। यदि बस में बच्चे होते, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल
इस दुर्घटना ने स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षित यात्रा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार, बस की मेंटेनेंस और ड्राइवर की कुशलता जैसे मुद्दे अब स्कूल प्रशासन के सामने चुनौती बनकर खड़े हैं।