RAIPUR ACCIDENT BREAKING : कवर्धा के बाद रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूर की मौत, दर्जनभर घायल
RAIPUR ACCIDENT BREAKING: After Kawardha, painful road accident in Raipur, laborer dead, dozen injured
रायपुर। रायपुर के अभनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए। यह हादसा तब हुआ जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे।
घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम पोंड निवासी तोमलाल पिता अश्वनी साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन तेज गति से चल रहा था, जिससे यह अनियंत्रित होकर पलट गया।