chhattisagrhTrending Now

Railway News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, पढ़े कही आपका ट्रेन तो नहीं…

Railway News: रायपुर. धनबाद मंडल (परसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा) और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर व खड़गपुर मंडलों में चल रहे आंदोलनों के कारण रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रणाली और अन्य रेल मार्गों पर कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि कई को परिवर्तित मार्गों से चलाया जा रहा है. इस स्थिति ने यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर व्यापक असर डाला है.

प्रभावित ट्रेनों की स्थिति

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई डाउन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. उदाहरण के लिए, दुर्ग-आरा (13287) अब बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-माणिकपुर-प्रयागराज छीवकी-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-आरा मार्ग से चलेगी. इसी तरह, वास्को डि गामा-जसीडीह (17321) और पुणे-हावड़ा (12129) जैसी ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्गों जैसे इब-झारसुगुड़ा रोड-कपिलास रोड-खड़गपुर के जरिए चलाया जा रहा है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर (18110) को झारसुगुड़ा पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. अन्य रेलवे की ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. संबलपुर-जम्मूतवी (18309), संबलपुर-गोरखपुर (15027), और भुवनेश्वर-नई दिल्ली (20817) जैसी ट्रेनें अब इब-झारसुगुड़ा रोड-बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-माणिकपुर-प्रयागराज मार्ग से चलेंगी.

 

रद्द की गई ट्रेनें

आंदोलन के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें बिलासपुर-टाटानगर (18114), हावड़ा-पुणे (12222), टाटानगर-बिलासपुर (18113), हावड़ा-सीएसएमटी मेल (12810), और शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (12906) शामिल हैं. ये रद्दीकरण 20 और 21 सितंबर 2025 की तारीखों के लिए लागू हैं.

Share This: