CG VIRAL VIDEO : रायगढ़ से दिल छू लेने वाली रेस्क्यू स्टोरी, 21 नन्हे अजगरों को दी दूसरी जिंदगी!

CG VIRAL VIDEO : Heartwarming rescue story from Raigarh, 21 baby pythons given a second life!
रायगढ़, 7 जुलाई 2025। CG VIRAL VIDEO छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ननसिया गांव से एक भावुक कर देने वाली वन्यजीव रेस्क्यू की घटना सामने आई है। यहां एनिमल रेस्क्यू टीम ने अजगर के 21 अंडों का न सिर्फ सुरक्षित रेस्क्यू किया, बल्कि कृत्रिम गर्मी देकर उनकी सुरक्षित हैचिंग भी करवाई। नतीजा ये हुआ कि सभी 21 अंडों से नन्हे अजगर सकुशल बाहर निकल आए, जिन्हें कुछ दिनों की देखरेख के बाद जंगल में आज़ाद कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ननसिया गांव में लकड़ियों के नीचे अजगर होने की सूचना एनीमल रेस्क्यू टीम के धर्मेंद्र साहू को मिली, उनकी टीम ने मौके पर जाकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा।#Chhattisgarh #raigarh #snakevideo #snakerescuer pic.twitter.com/F8eqOrJAxa
— Khabar Chalisa (@KhabarChalisa) July 7, 2025
कैसे हुआ रेस्क्यू?
CG VIRAL VIDEO ननसिया गांव में लकड़ियों के नीचे एक विशाल अजगर और उसके अंडे पाए जाने की सूचना एनीमल रेस्क्यू टीम के धर्मेंद्र साहू को मिली। टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के साथ-साथ अंडों को भी निकालकर एक जार में बल्ब की कृत्रिम रोशनी में रखा, ताकि उन्हें जरूरी गर्मी मिलती रहे।
15 दिन की मेहनत का फल
लगातार 15 दिनों तक इन अंडों की सावधानी से देखभाल की गई। नियत समय पूरा होते ही एक-एक कर सभी 21 अंडों से नन्हे अजगर बाहर निकल आए। रेस्क्यू टीम ने उन्हें तीन से चार दिन और संभाला, फिर उन्हें प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने जंगल लेकर गई।
टीम का दावा – यह है एक बड़ी उपलब्धि
CG VIRAL VIDEO रेस्क्यू टीम का कहना है कि इतनी संख्या में अजगर के बच्चों का सफलतापूर्वक बाहर आना और उनका रेस्क्यू अपने आप में एक महत्वपूर्ण घटना है। यह पर्यावरण संरक्षण और सांपों की प्रजातियों को बचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।