RAHUL GANDHI VIDEO : मोदी जी का टेम्पो अडानी के लिए, मेरा टेम्पों युवाओं और अग्नीवीरों के लिए, टेंपो में सवार राहुल का नया दांव

RAHUL GANDHI VIDEO: Modi ji’s tempo is for Adani, my tempo is for the youth and Agniveers, Rahul’s new bet while riding in the tempo.
नई दिल्ली। देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण खत्म हो चुके हैं। ऐसे में छठें चरण के बीच मतदान के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मोदी सरकार की कई योजनाओं को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हैं। ऐसे में चुनावी माहौल में टेंपो पॉलिटिक्स ने भी जोर पकड़ा हुआ है।
नरेंद्र मोदी का टेम्पो- अडानी, अन्याय और भ्रष्टाचार वाला
जननायक का टेम्पो- भागीदारी, न्याय और रोजगार वाला 🚚 pic.twitter.com/hDS8gyHmUh
— Congress (@INCIndia) May 22, 2024
लोकसभा चुनाव के बीच टेंपो की एंट्री उस वक्त हुई, जब पीएम मोदी ने अपनी चुनावी सभा में अडानी-अंबानी की जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा था।
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस को अंबानी-अडानी से टेंपो में भरकर काला धन मिला है। जिसके बाद से ही राहुल गांधी लगातार टेंपो का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरने से बाज नहीं आ रहे हैं।
अब इसी कड़ी में टेंपो में सवार होकर राहुल गांधी ने नया दांव खेला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी जी का टेम्पो अडानी के लिए चलता है, मेरा टेम्पों युवाओं और अग्नीवीरों के लिए चलता है। इसके अलावा उन्होंने टेंपो में सवार कुछ युवाओं से भी बात की।
कांग्रेस की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में राहुल गांधी युवाओं से बात करते हुए कह रहे हैं कि हमारी सरकार आने पर हम अग्निवीर योजना को बंद कर देंगे। राहुल गांधी एक टेपों में खड़े होकर युवाओं की परेशानियों को करीब से जानते हुए नजर आ रहे हैं।
मालूम हो कि तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अंबानी-अडाणी का नाम इसलिए नहीं ले रहे क्योंकि कांग्रेस ने इन उद्योगपतियों से मोटा पैसा लिया है। उन्होंने सवार करते हुए कहा था कि क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं?”
पीएम मोदी के इन आरोपों के बाद से ही राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर हमलावर हैं। यहां तक की राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि अगर हमें अंबानी-अडानी से टेंपो में भरकर काला धन मिला है। आखिर अंबानी-अडानी के पास काला धन है तो जांच कौन करेगा? अडानी-अंबानी के यहां सीबीआई-ईडी कब जाएगी। काला धन की जांच क्यों नहीं हो रही है?