RAHUL GANDHI SAFETY : राहुल गांधी ने पुणे कोर्ट में सुरक्षा खतरे का किया दावा …

RAHUL GANDHI SAFETY : Rahul Gandhi claimed security threat in Pune court …
पुणे, 13 अगस्त 2025। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुणे की अदालत में सावरकर पर उनकी टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में आवेदन देकर कहा कि उनकी जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या का हवाला देते हुए कहा कि इतिहास को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
राहुल गांधी ने दावा किया कि राजनीतिक टिप्पणियों और सावरकर पर पिछले बयानों के कारण उनकी सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता के परिवार का हिंसा और असंवैधानिक गतिविधियों से जुड़ा इतिहास है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं से मिली दो धमकियों का भी उल्लेख किया।
सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने इस आवेदन को अप्रासंगिक बताया और कहा कि अदालत पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि राहुल गांधी की व्यक्तिगत मौजूदगी जरूरी नहीं है।