RAHUL GANDHI RAEBARELI : Rahul reached Hariom Valmiki’s house, the family had earlier refused to meet him.
फतेहपुर/रायबरेली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। हालांकि, शुरुआत में हरिओम के परिवार ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया था।
बाद में प्रशासन से बातचीत के बाद राहुल गांधी को परिवार से मिलने की अनुमति दी गई। इसके बाद राहुल गांधी ने हरिओम के घर जाकर परिजनों से बातचीत की। मुलाकात के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और नारेबाजी करने लगे।
फतेहपुर के एडीएम सिटी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की है मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दी गई है, जबकि हरिओम के भाई और बहन को सरकारी नौकरी दी गई है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
राहुल गांधी के पहुंचने से पहले मृतक के छोटे भाई शिवम वाल्मीकि ने बयान जारी कर कहा था कि वे किसी भी राजनीतिक नेता से नहीं मिलेंगे। शिवम ने कहा था, “हमारे परिवार को सरकार से पूरी मदद मिली है। दो कैबिनेट मंत्री हमारे घर आए थे। हमें आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी गई है। हम सरकार से संतुष्ट हैं और किसी भी तरह की राजनीति नहीं चाहते।”
इस बीच, जिला प्रशासन ने बताया कि मृतक की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्स स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्त किया गया है।
