Trending Nowशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI IN AUTO RIKSA : राहुल का फिर दिखा अनोखा अंदाज, जुबली हिल्स में की ऑटो की सवारी, देखें VIDEO

RAHUL GANDHI IN AUTO RIKSA: Rahul’s unique style again seen, auto ride in Jubilee Hills, see VIDEO

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए अंदाज में दिखे। मंगलवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में उन्होंने ऑटो की सवारी की। सोशल मीडिया पर हैदराबाद की सड़कों पर घूमते उनका 45 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑटो के पीछे सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं।

तेलंगान विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन है। तमाम पार्टी नेता वोटरों को लुभाने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। मंगलवार को राहुल गांधी भी अलग अंदाज में नजर आए। हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने महमूद पैराडाइज फंक्शन हॉल में ऑटो चालकों, श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

इस दौरान राहुल गांधी ऑटो की सवारी करते भी दिखे। कांग्रेस नेता का ऑटोरिक्शा में सवारी करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 45 सेकंड के वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को अपने सुरक्षा गार्डों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घिरे हुए एक ऑटोरिक्शा में सवारी का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी अक्टूबर महीने में हैदराबाद की सड़कों पर बच्चों को अपने हाथ से डोसा बनाकर खिलाते हुए कैमरे पर कैद हुए थे। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: