HARCHARAN SINGH BHULLAR : Harcharan Singh Bhullar suspended, know what has been found so far?
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के आरोप में पंजाब सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किया कि भुल्लर की गिरफ्तारी के 48 घंटे बीत जाने के बाद उन्हें सेवा नियम 3(2) के तहत अपने-आप सस्पेंड माना जाएगा। आदेश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक शेखर (IAS) के हस्ताक्षर से जारी किया गया।
सीबीआई ने भुल्लर को फतेहगढ़ साहिब के कबाड़ व्यापारी आकाश भट्टा की शिकायत पर गिरफ्तार किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि भुल्लर ने पुराने केस को खत्म करने के बदले 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर छापा मारा, जहां से 7.50 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और लाइसेंसी हथियार बरामद हुए।
भुल्लर को शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया गया। मीडिया से बात करते हुए भुल्लर ने कहा, “अदालत न्याय करेगी, हम सब कुछ अदालत के सामने रखेंगे।” अदालत ने उन्हें फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई की एफआईआर के अनुसार, भुल्लर ने 2023 में दर्ज केस को रफा-दफा करने और मासिक भुगतान की मांग की थी। शिकायत में यह भी कहा गया कि यदि पैसे नहीं दिए जाते तो व्यापारी को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई।
हरचरण सिंह भुल्लर का करियर पहले तेजतर्रार और सख्त अफसर के तौर पर जाना जाता था। वे SPS से IPS बने और रूपनगर रेंज के डीआईजी, पटियाला रेंज के आईजी और SIT के प्रमुख रह चुके हैं। उनके पिता मेजर मेहल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डीजीपी थे।
सीबीआई अब उनके बैंक खातों, लॉकर और संपत्ति की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी संपत्ति कानूनी स्रोतों से बनी है या अवैध। इस मामले ने पंजाब पुलिस के लिए बड़ा झटका दिया है और साफ संदेश है कि कोई भी पद या वर्दी कानून से ऊपर नहीं है।
