
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को डीए की सौगात देने के साथ एक झटका भी दिया है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को 18 महीने का बकाया नहीं दिया जाएगा। इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को नुकसान होगा। 7th Pay Commission latest update 2021 : 20 जुलाई को जारी मेमोरेंडम में स्पष्ट कहा गया है कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच महंगाई भत्ते की दर को 17% ही माना गया है। यानी कर्मचारियों-पेंशनर्स को इस दौरान महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी का बकाया नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 1 जनवरी से 4%, 1 जुलाई 2020 से 3% और 1 जनवरी 2021 से 4% बढ़ोतरी की घोषणा की थी।डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडेचर की ओर से जारी ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जून 2021 को बढ़ाए गए महंगाई भत्ते की किस्तों को रोकने का फैसला लिया गया था।अब सरकार ने महंगाई भत्ते को मौजूदा 17% की दर से बढ़ाकर 28% करने का फैसला लिया गया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी-पेंशन में बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा।