Trending Nowदेश दुनिया

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा झटका

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को डीए की सौगात देने के साथ एक झटका भी दिया है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को 18 महीने का बकाया नहीं दिया जाएगा। इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को नुकसान होगा। 7th Pay Commission latest update 2021 : 20 जुलाई को जारी मेमोरेंडम में स्पष्ट कहा गया है कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच महंगाई भत्ते की दर को 17% ही माना गया है। यानी कर्मचारियों-पेंशनर्स को इस दौरान महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी का बकाया नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 1 जनवरी से 4%, 1 जुलाई 2020 से 3% और 1 जनवरी 2021 से 4% बढ़ोतरी की घोषणा की थी।डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडेचर की ओर से जारी ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जून 2021 को बढ़ाए गए महंगाई भत्ते की किस्तों को रोकने का फैसला लिया गया था।अब सरकार ने महंगाई भत्ते को मौजूदा 17% की दर से बढ़ाकर 28% करने का फैसला लिया गया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी-पेंशन में बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा।

Share This: