
- *आरोपीयो के कब्जे से क्रमशः एक प्रकरण में 40 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब मात्रा 7.20 बल्क लीटर एवं दूसरे प्रकरण में 35
- पौवा देशी मदिरा मसाला शराब मात्रा 6.30 बल्क लीटर एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल CG04 KQ 7334 कीमती करीबन 25000 रुपये जप्त
बलौदाबाजार : पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला बलौदाबाजार द्वारा थाना क्षेत्र मेंब अवैध शराब बिक्री कर्ताओ पर अंकुश लगाने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री के. बी. द्विवेदी के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी हरीश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है कि आज दिनांक 23-07-2021 को मुखबिर सूचना पर दो अलग अलग जगहों पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी रवि कुमार गेंडरे पिता घसिया राम गेंडरे उम्र 30 वर्ष निवासी चंगोरी थाना तिल्दा नेवरा के कब्जे से 40 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब 7.20 बल्क लीटर कीमती 4000 रूपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। रेड कार्यवाही क्रम में दूसरे प्रकरण में आरोपी राजु ब्रीजले पिता सुदामा ब्रीजले जाति सतनामी उम्र 35 वर्ष साकिन गाडाभाठा द्वारा ग्राम हिरमी सकलोर रोड ट्रकयार्ड के पास बिक्री करने हेतु शराब परिवहन करते मिले आरोपी राजु ब्रीजले के कब्जे से 35 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब 6.30 बल्क लीटर कीमती 3500 रूपये तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG04 KQ 7334 कीमती करीबन 25000 रुपये को जप्त कर दोनों आरोपीयो के विरूध्द पृथक पृथक धारा 34(2) आबकारी ACT के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपीयो के कब्जे से अवैध शराब तथा परिवहन में इस्तेमाल मोटरसायकल जप्त कर कार्यवाही करने में सुहेला थाना प्रभारी हरीश कुमार साहू ,सउनि बी आर रावटे,प्रआर भीमकुमार साहू ,आरक्षक प्रत्येन बर्मन, दिनेश कुमार जांगड़े प्रशांत दीवान, चन्द्रकांत कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।