Trending Nowदेश दुनिया

PRICE HIKED : गाड़ी चलाना और महंगा, CNG के दाम में लगी आग, जारी नया रेट लिस्ट, पेट्रोल-डीजल पर जाने लेटेस्ट UPDATE

Driving more expensive, CNG price on fire, new rate list released, latest update on petrol and diesel

डेस्क। वाहन ईंधन पर महंगाई की मार के चलते गाड़ी चलाना महंगा होता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी देश से लेकर यूपी तक देश के कई शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें आज (शनिवार), 21 मई 2022 की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. बता दें कि सीएनजी की कीमतों में बीते 6 दिनों में दूसरी बाद इजाफा हुआ है. इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो है. वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि गुरुग्राम में सीएनजी का रेट अब 83.94 रुपये किलो हो गया है.

वहीं, भारतीय तेल कंपनियों ने भी हर रोज की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं.  राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं. क्रूड ऑयल 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब होने के बाद भी भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 21 मई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि राष्ट्रीय बाजार में 7 अप्रैल से पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमत में अधिक इजाफा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल आ सकता है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव –

शहर का नामपेट्रोलडीजल
दिल्ली105.4196.67
मुंबई120.51104.77
कोलकाता115.1299.83
चेन्नई110.85100.94

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से नहीं हुआ बदलाव –

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. महानगरों में सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में बिक रहा है, जबकि कोलकाता में डीजल की कीमत शतक का आंकड़ा छूने को तैयार है. बता दें कि देश के सभी राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव –

शहर का नामपेट्रोलडीजल
भोपाल118.07101.09
इंदौर118.26101.29
जयपुर118.03100.92
पटना116.23101.06
लखनऊ105.2596.83
बालाघाट120.48103.32
श्रीगंगानगर123.16105.55
नोएडा105.4797.03

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें –

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Share This: