Trending Nowशहर एवं राज्य

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH STAMPEDE : भगदड़ की गूंज, साजिश की जांच में जुटी यूपी एसटीएफ, संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर नजर

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH STAMPEDE: Echo of stampede, UP STF engaged in investigation of conspiracy, keeping an eye on suspicious mobile numbers

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की जांच तेज कर दी है। एसटीएफ की टीमें इस घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं। इसके तहत संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों के डेटा की गहन जांच की जा रही है।

संदेहास्पद मोबाइल नंबरों की जांच जारी

सूत्रों के अनुसार, करीब 16,000 मोबाइल नंबरों का डेटा विश्लेषण किया जा रहा है। जांच में यह पाया गया है कि कई मोबाइल नंबर घटना के बाद से ही बंद हैं। महाकुंभ मेला एरिया में लगे कमांड एंड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्धों की पहचान फेस रिकग्निशन ऐप से की जा रही है।

वसंत पंचमी स्नान को लेकर हाई अलर्ट

महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान वसंत पंचमी के अवसर पर 3 फरवरी को होगा, जो सोमवार सुबह 5 बजे से शुरू होगा। पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले सुबह 4 बजे संगम घाट पर पहुंचेगा, इसके बाद अन्य 12 अखाड़े भी पवित्र स्नान करेंगे।

यूपी पुलिस वसंत पंचमी के स्नान को लेकर हाई अलर्ट पर है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी प्रयागराज में रातभर फील्ड पर सक्रिय रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 घायल

गौरतलब है कि 29 और 30 जनवरी की दरमियानी रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। घटना के 16 घंटे बाद प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत और 60 के घायल होने की पुष्टि की थी। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं।

4 फरवरी तक वाहनों की एंट्री पर रोक

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 2 फरवरी सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। अब तक महाकुंभ में कुल 34 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वसंत पंचमी के स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहरी क्षेत्र के बाहर बने पार्किंग स्टैंड में खड़े करने होंगे, जहां से वे शटल बस और पैदल यात्रा कर घाटों तक पहुंच सकेंगे।

वीआईपी पास रद्द, सुरक्षा कड़ी

भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए महाकुंभ में सभी वीआईपी पास रद्द कर दिए हैं। शहर को महाकुंभ मेला क्षेत्र से जोड़ने वाले सभी 40 पांटून पुल खोल दिए गए हैं। पहले, केवल वैध पास वाले वाहनों को ही मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति थी, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से इसे भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पीएम मोदी 5 फरवरी को करेंगे महाकुंभ का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित कर सकते हैं। प्रशासन इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

 

Share This: