Trending Nowशहर एवं राज्य

PRADEEP MISHRA IN CG : छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्रदीप महाराज का आगमन, लगभग 22 एकड़ प्रांगण का निर्माण, देखें तस्वीर

PRADEEP MISHRA IN CG: Arrival of Pradeep Maharaj in this district of Chhattisgarh, construction of about 22 acres of courtyard, see picture

बलौदाबाजार। भारत के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा फिर से छत्तीसगढ़ आने वाले है। रायपुर के बाद अब बलौदाबाजार जिले में 2 से 8 जनवरी 2023 तक ग्राम कोकड़ी में वे शिव कथा महापुराण सुनाएंगे। आयोजन समिति इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। बलौदाबाजार में पहली बार इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है।

बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोकड़ी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी सुनायेंगे कथा, इसके लिए तैयारी चल रही है। बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोकड़ी निवासी रामु जायसवाल परिवार शिवकथा महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक समिति ने बताया कि कार्यक्रम के लिए लगभग 22 एकड़ प्रांगण का निर्माण कराया गया है, जिसमें मुख्य डोम 84×400, दो डोम 84×200 का निर्माण कराया गया है।

डेढ़ लाख श्रद्धालु एक साथ बैठकर सुन पाएंगे कथा –

डोम के पिछले हिस्से में पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें डेढ़ लाख श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे। कार्यक्रम स्थल के आखिरी हिस्से पर पर्याप्त शौचालय, स्नानघर का निर्माण कराया गया है।

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: