Trending Nowदेश दुनिया

POSTER CONTROVERSY : मंदिर के महंत ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को दी धमकी, काली पोस्टर पर विवाद

Mahant of the temple threatens filmmaker Leena Manimekalai, controversy over black poster

डेस्क। फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर चल रहे विवाद के बीच अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को धमकी दी है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि जो दुस्साहस फिल्म मेकर ने किया है उसे माफ नहीं किया जा सकता। महंत राजू दास ने कहा कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो हम ऐसी स्थित पैदा कर देंगे कि कोई संभाल नहीं पाएगा। महंत राजू दास ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को संबोधित करते हुए कहा कि क्या इच्छा है? तुम्हारा सिर भी तन से जुदा हो जाए!

महंत राजू दास ने वीडियो जारी कर कहा कि इस फिल्म के जरिए सनातन धर्म, संस्कृति और हमारे देवी-देवताओं का मजाक बनाया जाना निंदनीय है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि फिल्म निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और फिल्म पर बैन लगाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि पोस्टर में शक्ति स्वरूपा मां काली के मुख में सिगरेट सुलगाते दिखाया गया है।

महंत राजू दास ने कहा- नुपूर शर्मा ने सही कहा तो देश में आग लग गई। पूरे विश्व में भूचाल आ गया और दूसरी तरफ सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि लीना मणिमेकलई की अपकमिंग फिल्म काली के पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते और एलजीबीटी कम्यूनिटी का झंडा लिए दिखाया गया है जिससे संत समाज में गहरा आक्रोश है।

 

Share This: