Trending Nowशहर एवं राज्य

POPULAR GLOBAL LEADERS : पीएम मोदी ने विश्व में बजाया अपना डंका, टॉप पर प्रधानमंत्री, बाइडेन और सुनक नहीं आस पास ..

POPULAR GLOBAL LEADERS: PM Modi played his sting in the world, Prime Minister on top, Biden and Sunak not around ..

लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की हालिया लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल किया है. बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे Global Leader Approval Ratings के मुताबिक, पीएम मोदी जो बाइडेन, ऋषि सुनक सहित 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़कर सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं. पीएम मोदी ने 78% रेटिंग के साथ सर्वे में टॉप किया है.

सर्वे की लिस्ट सूची के अनुसार, पीएम मोदी 78% की लोकप्रियता रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं. दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं जिन्हें 68% रेटिंग मिली है. लोकप्रियता सूची में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 58% रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया लोकप्रियता सूची में 52 फीसद की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 50 फीसद की रेटिंग मिली है और वो लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस लिस्ट में 40% की रेटिंग के साथ छठे और सातवें स्थान पर हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को इस लिस्ट में 30% की रेटिंग मिली है और वो 16वें स्थान पर हैं. 17 वें स्थान पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो हैं जिन्हें 29 फीसद की रेटिंग मिली है.

Modi: 78%
López Obrador: 68%
Albanese: 58%
Meloni: 52%
Lula da Silva: 50%
Biden: 40%
Trudeau: 40%
Sánchez: 36%
Scholz: 32%
Sunak: 30%
Macron: 29%
Yoon: 23%
Kishida: 21%

मॉर्निंग कंसल्टेंट ने लिस्ट में जिन 22 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल किया है, वो देश हैं- ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका.

कैसे होता है यह सर्वे –

Morning Consult के मुताबिक, लोकप्रियता का यह डेटा किसी देश में वयस्कों से सात दिन तक किए गए सर्वे पर आधारित होता है. मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक इंटरव्यू आयोजित करता है. इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है. अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है. दूसरी ओर, अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है.

 

 

Share This: