Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS ON TS BABA STATEMENT : बाबरी मस्जिद फैसले पर टीएस सिंहदेव का बयान, भाजपा ने बताया हिंदू विरोधी, सियासत गरमाई, देखें बाबा का VIDEO

POLITICS ON TS BABA STATEMENT: TS Singhdev’s statement on Babri Masjid decision, BJP called it anti-Hindu, politics heated up, watch Baba’s VIDEO

रायपुर। अयोध्या के बाबरी मस्जिद फैसले पर दिए गए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव घिर गए हैं। उन्होंने कहा था कि “बाबरी मस्जिद फैसले पर किसी भी जज के हस्ताक्षर नहीं थे और यह अप्रिय स्थिति को खत्म करने के लिए लिया गया था।” भाजपा ने इस बयान को हिंदू विरोधी करार देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।

बयान की सियासत –

टीएस सिंहदेव के बयान के बाद भाजपा ने उन्हें हिंदू विरोधी बताते हुए निशाना साधा। पार्टी ने उनके बयान को एक्स (ट्विटर) पर भी शेयर किया।

सिंहदेव की सफाई –

टीएस सिंहदेव ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि “मेरा बयान जानबूझकर दिया गया था। बाबरी मस्जिद के फैसले में किसी जज के दस्तखत नहीं थे, यह देश की अप्रिय स्थिति को खत्म करने के लिए लिया गया था।”

राम मंदिर पर पक्ष –

सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया और उनका बयान किसी धर्म के खिलाफ नहीं था।

भाजपा का आरोप –

भाजपा ने सिंहदेव पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बयान हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक है।

2019 का फैसला –

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में विवाद का निपटारा करते हुए राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया था और मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन देने का आदेश दिया था।

क्या है विवाद का असर? –

सिंहदेव के बयान के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने आ गई हैं। सिंहदेव का यह बयान आगामी राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: