Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : हिमाचल में जारी सियासी उथलपुथल के बीच डीके शिवकुमार का ऐलान .. सुक्खू बने रहेंगे सीएम

POLITICS BREAKING: Amidst the ongoing political turmoil in Himachal, DK Shivkumar’s announcement… Sukhu will remain CM.

हिमाचल में जारी सियासी उथलपुथल का पटाक्षेप होता नजर आ रहा है. पार्टी आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये बहुत दुखद है कि हमने हिमाचल की राज्यसभा सीट खो दी है. पूरे देश ने हिमाचल के राज्यसभा का चुनाव देखा. उन्होंने कहा कि हमने एक कोर्डिनेशन कमेटी बना दी है, जो सरकार और पार्टी के बीच कॉर्डिनेशन का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हम यूनाइटेड हैं, हमारे पास पूरे नंबर हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी का बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि सुक्खू ही हिमाचल के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

वहीं पर्यवेक्षक भूपेंदर हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने राज्यसभा सीट क्यों खोई, इस पर चर्चा हुई है. हमने सबके मतभेद दूर कर दिए हैं. अब लोकसभा चुनाव लड़ेंगे औऱ जीतेंगे. कोर्डिनेशन कमेटी में सीएम और दिल्ली से एक नाम दिया जाएगा. इनका काम आपस में सहमति बनाना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 5 साल चलेगी. सुक्खू ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें दुख है कि हम राज्यसभा सीट नहीं जीत पाए, लेकिन अब हम लोकसभा चुनाव के लिए आज से मेहनत शुरू करेंगे और सभी सीटें जीतेंगे.

Share This: