Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICAL UPDATE : अनिल विज ने X प्रोफाइल से हटाया ‘मंत्री’ टैग …

POLITICAL UPDATE: Anil Vij removed the ‘minister’ tag from his X profile…

चंडीगढ़, 18 सितंबर। हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया है। अब उनके बायो में केवल “अनिल विज, अंबाला कैंट, हरियाणा, भारत” लिखा है।

अनिल विज ने साफ किया कि उनका मकसद अपनी सोशल मीडिया मौजूदगी को किसी पद या टैग के सहारे नहीं, बल्कि अपने नाम के दम पर बढ़ाना है। उन्होंने कहा—

“मैं सोशल मीडिया पर तब भी सक्रिय था जब मंत्री नहीं था। मेरे फेसबुक पेज पर भी आप ‘मंत्री’ शब्द नहीं देखेंगे। लोग मुझे अनिल विज के नाम से जानते हैं, मेरी पहचान मेरे नाम से है, किसी पद से नहीं।”

72 वर्षीय विज के एक्स पर 8.84 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह अपनी बेबाकी के लिए चर्चित रहते हैं। उनके पोस्ट अक्सर सियासी हलचल पैदा करते हैं।

हाल ही में दिया था ‘समानांतर बीजेपी इकाई’ पर बयान

कुछ दिन पहले ही विज ने अंबाला कैंट में वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से चल रही कथित “समानांतर” बीजेपी इकाई पर सवाल उठाए थे। इसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया बायो से ‘मंत्री’ शब्द हटाने का इससे कोई संबंध नहीं है।

अब उनके इस कदम को राजनीतिक संदेश और सियासी रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Share This: