POLITICAL NEWS : 3 राज्यों में बड़ी जीत, फिर भी राज्यसभा में बहुमत में होने के आसार कम ..

POLITICAL NEWS: Big victory in 3 states, still less chances of getting majority in Rajya Sabha..
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बावजूद राज्यसभा में पार्टी की ताकत पर कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं पड़ेगा और अगले साल तक बीजेपी के राज्यसभा में बहुमत में होने के आसार कम हैं.
अगले साल राज्यसभा में 69 सीटें खाली होंगी, इनमें 56 सीटें अप्रैल में खाली होंगी यानी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले.
संसद के उच्च सदन में 239 सदस्य हैं. अभी बीजेपी 94 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है इसके बाद 30 सीटें कांग्रेस के पास हैं और 13 सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास हैं.
अगले साल अप्रैल में जो सीटें खाली हो रही हैं उनमें से 30 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं और माना जा रहा है कि वो बीजेपी के ही पास रहेंगी.
कांग्रेस भी अपनी सभी सीटों पर जीत जाएगी और उसके खाते में तेलंगाना की भी दो सीटें आएंगी जो अब तक बीआरएस के पास थी.
अप्रैल में जो सीटें खाली होंगी, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सीट है जो राजस्थान से है. पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव की सीट है और वो भी राजस्थान से है. शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मध्य प्रदेश से और राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की सीट गुजरात से है.
ये बात तय है कि बीजेपी को राजस्थान और छत्तीसगढ़ से अधिक सीटें मिलेंगी लेकिन अगले साल तक इतनी सीटें मिलने की उम्मीद नहीं है कि बीजेपी राज्यसभा में बहुमत में आ जाए.
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी और डीएमके के 10-10 सदस्य हैं, जबकि बीजेडी और वाईआरएस कांग्रेस पार्टी के नौ-नौ सदस्य हैं. बीआरएस के पास सात सदस्य हैं, राष्ट्रीय जनता दल के छह और जनता दल (यूनाइटेड) और सीपीआई-एम के पांच-पांच सदस्य हैं.