Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

POLITICAL NEWS : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में बड़ा उलटफेर, एकलौटी महिला मंत्री का कद बढ़ा .. राज्यपाल से मिली मंजूरी !

POLITICAL NEWS : Big upset in Delhi’s Kejriwal government, the stature of the only woman minister increased .. Approval from the Governor!

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में आतिशी का कद बढ़ गया है। मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय संभाल रहीं आतिशी को अब वित्त और राजस्व मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है। दो अतिरिक्त मंत्रालय आतिशी को देने का प्रस्ताव वाली फाइल एलजी को भेजी गई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। आतिशी पर पर्यटन जैसा विभाग भी है। इस तरह आतिशी केजरीवाल सरकार के उन मंत्रियों में शामिल हो गई हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा विभाग हैं।

आतिशी के पास हुए कुल 11 विभाग, तेजी से बढ़ा कद –

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दी गई है। अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल एलजी विनय सक्सेना को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है। मालूम हो कि आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 11 विभाग हो गए हैं। उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग पहले से थे।

केजरीवाल सरकार में हैं कुल 7 मंत्री –

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में अभी मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत 7 मंत्री हैं। इनमें इमरान हुसैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद, सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना कैबिनेट मंत्री के रूप में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भी कैबिनेट में थे, लेकिन जेल जाने के बाद दोनों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली में कुल विधायकों की संख्या 70 है और किसी भी सरकार में कुल विधायकों के 10 प्रतिशत ही मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस हिसाब से दिल्ली सरकार में कुल 7 मंत्री ही हो सकते हैं।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: