Trending Nowशहर एवं राज्य

जीपी सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

रायपुर। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पुलिस रिमांड पर लिए गए निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की रिमांड आज खत्म हो रही। जीपी सिंह पुलिस रिमांड पर है। आज पुलिस जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के दौरान जीपी सिंह कभी बीपी (उच्च रक्तचाप) तो कभी आंख कमजोर होने का बहाना बनाकर बयान देने से बचने की कोशिश करते रहे है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की टीम उनसे रोज पांच से सात घंटे तक पूछताछ कर रही थी। उनसे जब यह पूछा गया कि आखिर क्या वजह थी कि अपने दोस्त मनीभूषण के घर में दो किलो सोना और प्रीतपाल सिंह के घर नकद 13 लाख रुपये छिपाना पड़ा। यह सुनते ही जीपी सिंह ने चुप्पी साध ली थी। बहरहाल आज पुलिस जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। जहां उनके जेल या बेल पर फैसला होगा।

Share This: