Trending Nowक्राइम

राजधानी में नकली बाबा बनकर ठगी करने वाले दो ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में नकली बाबा बनकर ठगी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ ग्वालियर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 5 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी ग्वालियर मप्र के निवासी हैं.

पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम मिंटू सिंग एवं जैकी सिंग निवासी ग्वालियर म.प्र. का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ व तस्दीक किया गया। दोनों 3 दिनों से रायपुर स्टेशन के एक होटल में आकर रुके थे. गुढ़ियारी थाना पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वे थाना गंज क्षेत्रांतर्गत एक स्थान में रूके हैं तथा रूकने के संबंध में उनके द्वारा गंज पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। दोनों व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बाबा बनकर घुम रहें थे। इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं सजगता से किसी घटना को अंजाम देने के पूर्व ही दोनों व्यक्तियों को पकडा़ गया। दोनों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार

मिंटू सिंग पिता टेक सिंग 38 वर्ष नूरगंज गुरुद्वारे के पास लोहा मंडी किला गेट ग्यालियर थाना ग्वालियर मध्य प्रदेश।
जैकी सिंग पिता शमशेर सिंग 30 वर्ष नूरगंज गुरुद्वारे के पास लोहा मंडी किला गेट ग्यालियर थाना ग्वालियर मध्य प्रदेश।

Share This: